हरदोई: भीषण सड़क हादसे में चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत, कार सवार मां-बेटा घायल
उत्तर प्रदेश के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरदोई: यूपी के हरदोई में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जनपद में बुधवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। बेलगाम कार ने मोपेड में टक्कर मारने के बाद एक बाइक में भी टक्कर मार दी। दुर्घटना में चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार मां-बेटा मामूली रूप से घायल हुए, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, यमराज बनकर दौड़ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोनार कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर-शाहाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने मोपेड में टक्कर मारने के बाद एक बाइक में भी टक्कर मार दी। इसके बाद कार वहीं रुक गई। घटना में मोपेड पर सवार चचेरे भाइयों और बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: हरदोई में बिल्हौर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत,पांच घायल
मृतक युवकों की पहचान सर्वेश, अशोक और नरेश के रूप में हुई है।
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शाहपुर बिहिगवां निवासी सर्वेश (40) दिव्यांग था। उसके चचेरे भाई अशाेक (22) की शादी 18 अप्रैल को होनी थी। शादी के लिए कपड़ों की खरीदारी करने दोनों मोपेड से बुधवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे घर से निकले थे।
यह भी पढ़ें: सडक़ हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत
इसी दौरान जगदीशपुर-शाहाबाद मार्ग पर जगदीशपुर की तरफ से आ रही कार ने गदाईपुर के पास मोपेड में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित हुई कार ने सामने से बाइक पर आ रहे गदाईपुर निवासी नरेश (30) को भी टक्कर मार दी।
घटना में सर्वेश और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। कार में सवार बरेली जनपद के सिद्धूनगर निवासी अमित और उसकी मां सोनी मामूली रूप से चोटिल हो गईं। दोनों को भी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन नरेश को मृत घोषित कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि कार सवार कानपुर से बरेली जा रहे थे। पुलिस ने कार, बाइक व मोपेड को कब्जे में लिया है। घटना की तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।