Chandauli: डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ ने सोने-चांदी के आभूषण व नकदी की बरामद, एक गिरफ्तार
यूपी के चंदौली में डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ ने सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद बरामद की है। साथ ही एक चोर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
चंदौली: जनपद में जीआरपी व आरपीएफ ने चोरी के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार है। यह गिरफ्तारी डीडीयू जंक्शन पर हुई।
यह भी पढ़ें |
Chandauli: करोड़ों की चांदी और लाखों रुपये नकद बरामद, पढ़ें पूरी खबर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिले के डीडीयू जंक्शन पर सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे जीआरपी व आरपीएफ ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोर के पास से पुलिस ने चोरी किये गये सोने व चांदी के आभूषण के साथ ₹10330 नकदी बरामद किये।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: रहस्यमयी हालातों में महिला की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
जीआरपी व आरपीएफ के मुताबिक चोर ट्रेन व रेलवे स्टेशन परिसर से यात्रियों का सामान चोरी कर धन अर्जित करता था। बरामद आभूषण की कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार चोर के खिलाफ यूपी के कई जनपदों में मुकदमा चल रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर जीआरपी व आरपीएफ ने चोर को जेल भेज दिया है। पकड़ा गया चोर महेश डोम चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना अंतर्गत डोमखाना का निवासी है।