

AQI स्तर में गिरावट के मद्देनजर दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) को वापस ले लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण पर रोक के लिए लगाई गई ग्रैप नियमों में ढील दी गई है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 4 को रद्द करने का निर्णय लिया है। अब केवल ग्रैप-3 के प्रतिबंध लागू रहेंगे।
ग्रैप-4 में थीं ये पाबंदियां
ग्रेप तीन के तहत इन कार्य पर रहेगी पाबंदी
नए जोड़े गए नियम
एनसीआर से आने वाली इंटरस्टेट बसों को दिल्ली में नहीं आने दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों, सीएनजी बसों और बीएस-6 डीजल बसों को इसमें छूट दी गई है। साथ ही ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों, टेम्पो ट्रैवलर को भी छूट दी गई है।