Gorakhpur: खजनी में फिर हुई बड़ी चोरी, लाखों के गहने व नगदी पर हाथ साफ

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के खजनी में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और क्षेत्र में फिर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चोरी के बाद की तस्वीर
चोरी के बाद की तस्वीर


गोरखपुर: दक्षिणांचल में होने वाली चोरियां पहेली बन गई है। चोर (Thief) घटना का अंजाम देते जा रहे है। जबकि पुलिस (Police) जांच पड़ताल करने के बाद शांत हो जाती है। जिसके बाद कुछ समय का अंतराल देकर चोर फिर अपना हाथ साफ कर रहे हैं। क्षेत्र से चोरी का ताजा मामला फिर सामने आया, जहां 4 अक्टूबर शुक्रवार की रात चोरों ने लाखो के गहने सहित भारी रकम उड़ा ले गए। 

मौके पर पहुंचकर की जांच

थाना से महज 300 मीटर दूरी पर स्थित सीबी सिंह गली में भीषण चोरी हो गई, चोर घर में कैसे घुसे सवाल बन गया। हालांकि, सूचना पाकर सीओ खजनी सहित थानाध्यक्ष खजनी फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) सहित मौके पर जांच में पहुंचे। घटना स्थल की जांच करने के बाद वे चले गए। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: वोडाफोन के टेक्नीशियन को चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

घटना से हैरान है परिवार

मामला खजनी थाना क्षेत्र सीबी सिंह गली का है, जहां शुकवार की रात 12 से 3 के बीच सीबी सिंह गली निवासी शतीस कुमार भट्ट पुत्र हरिनारायण भट्ट के घर चोरो ने लाखों के गहने सहित तीन लाख पच्चासी हजार नगद चुरा ले गये। पीड़ित इस बात पर हैरान है कि पूरा परिवार घर में है फिर चोर कैसे घुसे और कैसे गहने व लॉकर उठा ले गए। 

नवंबर महीने में होनी है शादी

यह भी पढ़ें | Maharajganj: कोल्हुई में व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा, 3 बाल अपचारी गिरफ्तार

पीड़ित परिवार में इस समय शादी का मौहाल (Wedding Scene) है। हरि नारायण के छोटे पुत्र बट्टू का शादी नवंबर माह में तय है। उसी की शादी की तैयारी में घर में बड़ी रकम रखी हुई थी और जेवरात भी शादी के उद्देश्य से रखे गए थे। सूचना पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम जांच करके चली गई। स्थानीय पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है, उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच रहे है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार