गोरखपुर: अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय की हत्या को लेकर वकीलों में भारी गुस्सा, कार्य बहिष्कार
गोला तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के सदस्यों में सीएम योगी को ज्ञापन प्रषित किया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
कैम्पियरगंज (गोरखपुर): गोला तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय की हत्या को लेकर बार एसोसिएशन कैम्पियरगंज के वकीलों में भारी आक्रोश है। वकीलों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज कार्य बहिष्कार किया और सीएम योगी को इस बाबत एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।
यह भी पढ़ें |
Murder in UP Court: यूपी में कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या
बार एसोसिएशन कैम्पियरगंज के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, मंत्री प्रभु नारायण पांडेय व अन्य अधिवक्ताओं ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह को सौंपा। जिसमें अधिवक्ताओं ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी,अधिवक्ता परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में किशोर के दो हत्यारोपी गिरफ्तार
इस हत्याकांड के विरोध में गोला बार के आह्वान पर सभी वकीलों द्वारा जिले में कार्य बहिष्कार का पूर्ण समर्थन किया गया। ज्ञापन देने के दौरान दिलीप मिश्र कोषाध्यक्ष, श्रीभागवत मौर्य संयुक्त मंत्री, विशंभर मौर्य पुस्तकालय मंत्री आदि मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने आज कार्य को बंद रखा।