गूगल ने ऐपल को पीछे धकेलकर नंबर 1 लोकप्रिय ब्रांड बनी

डीएन ब्यूरो

गूगल अब दुनिया का सबसे महंगा ब्रैंड बन चुका है

गूगल ने एपल को पछाड़ा
गूगल ने एपल को पछाड़ा


नई दिल्ली: गूगल ने लोकप्रियता के मामले में ऐपल को पछाड़ दिया है। ऐसा हम नहीं बल्कि 'ब्रैंड फाइनेंस' की एक सलाना रिपोर्ट के हवाले से कह रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अब दुनिया का सबसे महंगा ब्रैंड बन चुका है।

इस साल गूगल की ब्रैंड वैल्यू में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 109.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है।

आपको बता दें कि साल 2011 तक ऐपल लगातार नंबर 1 की पायदान पर जमा रहा लेकिन अब इस पायदान पर गूगल का सिक्का कायम हो गया है।










संबंधित समाचार