Gold Price Today: सोना 370 रुपये टूटा, चांदी में 260 रुपये की तेजी, जानिये आज के भाव

डीएन ब्यूरो

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 370 रुपये बढ़कर 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोना 370 रुपये टूटा, चांदी में 260 रुपये की तेजी
सोना 370 रुपये टूटा, चांदी में 260 रुपये की तेजी


नयी दिल्ली:  वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 370 रुपये बढ़कर 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 750 रुपये उछलकर 74,350 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 370 रुपये की तेजी के साथ 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,023 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी बढ़कर 24.26 डॉलर प्रति औंस हो गयी।

गांधी ने कहा कि अमेरिका में कर्ज सीमा बढ़ाने और बैंक क्षेत्र के संकट की बढ़ती आशंकाओं के बीच कीमती धातु की कीमतों को समर्थन मिलने के कारण कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना सोमवार को बढ़त में रहा।










संबंधित समाचार