Ghibli Images: सोशल मीडिया पर छाया जापानी एनीमेशन का जादू, भारत बना सबसे बड़ा यूज़र मार्केट
घिबली स्टाइल इमेज जनरेशन न सिर्फ एक डिजिटल ट्रेंड बन गया है, बल्कि यह इस बात का भी संकेत है कि AI अब रचनात्मकता और कला की सीमाएं भी पार कर रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है- "घिबली स्टाइल" इमेजेस। जापानी एनीमेशन स्टूडियो ‘स्टूडियो घिबली’ की सौम्य और भावनात्मक कला शैली में अपनी तस्वीरें बदलवाकर पोस्ट करना आज की डिजिटल दुनिया का नया क्रेज बन गया है। चाहे इंस्टाग्राम हो या X हर जगह घिबली फिल्टर वाली तस्वीरें छाई हुई हैं।
करोड़ से ज़्यादा तस्वीरें बनीं
इस ट्रेंड को सबसे बड़ी ताकत मिली OpenAI के चैटबॉट ChatGPT से जिसने हाल ही में अपने GPT-4o मॉडल के ज़रिए घिबली स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च किया। 25 मार्च 2025 के बाद से अब तक 130 मिलियन (13 करोड़) से अधिक यूजर्स द्वारा कुल 700 मिलियन (70 करोड़) से ज्यादा घिबली इमेजेस बनाई जा चुकी हैं। ये आंकड़े दिखाते हैं कि ये फीचर कितनी तेजी से पॉपुलर हो रहा है।
भारत बना सबसे तेजी से बढ़ता बाजार
OpenAI के COO ब्रैड लाइटकैप ने हाल ही में X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि भारत इस फीचर के लिए सबसे तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट बन गया है। उन्होंने कहा "टीम पूरी मेहनत से यूज़र्स की सेवा में लगी है। हम दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि सभी को बेहतरीन अनुभव मिल सके।" OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी भारत में AI की तेजी से हो रही ग्रोथ की तारीफ करते हुए कहा था कि भारत तकनीक को अपनाने और उसे इनोवेटिव तरीकों से इस्तेमाल करने के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Ghibli Art: एआई की दुनिया में वायरल होने वाली कला, जानिए कहां से हुई इसकी शुरुआत?
घिबली स्टाइल इमेज बना सोशल मीडिया का नया सितारा
घिबली स्टाइल का ये फीचर खासतौर पर युवाओं को आकर्षित कर रहा है। लोग अपनी असली फोटोज को घिबली के कलात्मक और ड्रीम-लाइक एनीमेशन में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर और पॉलिटिकल लीडर्स ने भी अपनी घिबली इमेजेस शेयर की हैं। जिससे इस ट्रेंड को और भी ज़्यादा बल मिला है।
OpenAI का सर्वर “पिघल” रहा है!
जैसे-जैसे इस फीचर की लोकप्रियता बढ़ रही है, OpenAI के सिस्टम पर भी भारी दबाव पड़ रहा है।सैम ऑल्टमैन ने खुद स्वीकार किया कि “हमारे ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) वाकई में ‘पिघल’ रहे हैं।” इतनी भारी डिमांड के चलते कुछ यूजर्स को सर्विस में स्लोनेस, डिले और एरर मैसेजेस का सामना करना पड़ रहा है। OpenAI ने इस चुनौती से निपटने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से स्केल करने का काम शुरू कर दिया है। कंपनी के अनुसार आने वाले हफ्तों में सर्विस पहले से कहीं बेहतर होगी।
फ्री यूजर्स को झेलनी पड़ रही दिक्कतें
यह भी पढ़ें |
Ghibli Style Portrait: सोशल मीडिया पर छाया Ghibli Style फोटोज का क्रेज, जानें कैसे बनाएं अपनी घिबली वर्जन फोटो
AOpenAI ने फिलहाल फ्री यूजर्स के लिए घिबली इमेज जनरेशन की लिमिट तय कर दी है। अब कोई भी फ्री यूजर दिनभर में केवल 3 घिबली स्टाइल इमेज बना सकता है। इतना ही नहीं, फ्री अकाउंट्स पर इमेज जनरेशन की स्पीड भी काफी धीमी हो गई है। कई यूजर्स ने कॉपीराइट वॉयलेशन और एरर मैसेजेस की शिकायत भी की है। कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल भी उठाए हैं कि जब ये फीचर इतना क्रिएटिव और एंटरटेनिंग है तो सभी के लिए एक्सेस ओपन क्यों नहीं है।
क्या है Studio Ghibli स्टाइल की खासियत
स्टूडियो घिबली जापान का एक मशहूर एनीमेशन स्टूडियो है: जिसे हायाओ मियाज़ाकी और इसाओ ताकाहाता ने शुरू किया था। इसकी फिल्मों की खास बात है उनका सौम्य, प्राकृतिक, भावनात्मक और ड्रीम-लाइक विज़ुअल्स। जब चैटजीपीटी इस स्टाइल में किसी की इमेज बनाता हैतो वो एक अलग ही दुनिया का अनुभव देती है- जैसे कोई एनिमेटेड फिल्म का किरदार