गौतमबुद्ध नगर: अवैध खनन के अलग-अलग मामलों में सात गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में अलग-अलग स्थानों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में अलग-अलग स्थानों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान छपरौली के पास से लाल मोरम से लदे एक ट्रक को पकड़ा। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने अमरपाल नामक एक अन्य ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है जो ट्रक में लदे मोरंग के संबंध में उचित दस्तावेज दिखाने में असफल रहा।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र से मदनलाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके ट्रक में रेत लदा था जिसे अवैध खनन कर ले जाया जा रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि दादरी थाना पुलिस ने अवैध रूप से मिट्टी खनन करके ट्रैक्टर ट्राली में भरकर जा रहे ट्रैक्टर चालक को रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया है।

दादरी के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक का नाम इकबाल है और ट्रैक्टर मालिक योगेश शर्मा के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: फ्लैटों में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्रवक्ता ने बताया कि दनकौर थाना पुलिस ने भी चींती गांव के पास से रेत से भरे एक ट्रक को जब्त किया है और मामले में प्रमोद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दनकौर से ही इकबाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके ट्रैक्टर से अवैध खनन कर रेत की ढुलाई की जा रही थी।

 










संबंधित समाचार