फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर एक ऐसे गिरोह का का खुलासा किया है जो फर्जी कॉल सेंटर खोल कर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर एक ऐसे गिरोह का का खुलासा किया है जो फर्जी कॉल सेंटर खोल कर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से नकदी, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद की गयी है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में चल रहे काल सेंटर पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी साधारण चूर्ण को पंचकर्मा आयुर्वेद का स्टीकर लगाकर ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी बेचते थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: नोएडा में नकली नोट छापने वाली गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 3 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।