G20 Summit 2023: सीतारमण ने चीन के विदेश मंत्री लियू कुन से जी20 से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां चीन के अपने समकक्ष लियू कुन से मुलाकात की और जी20 से संबंधित मुद्दों पर विचार साझा किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां चीन के अपने समकक्ष लियू कुन से मुलाकात की और जी20 से संबंधित मुद्दों पर विचार साझा किए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह बैठक जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन अलग से हुई।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया था। चीन का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री ली क्विंग ने किया था।
वित्त मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर कहा, “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच चीन के वित्त मंत्री लियू कुन से मुलाकात की। उन्होंने जी-20 से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए।”
यह भी पढ़ें |
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कनाडा की उपप्रधानमंत्री के साथ की इस बड़े मुद्दे पर चर्चा