Road Accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत, 14 घायल
शाजापुर जिले के मक्सी कस्बे के पास बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाजापुर: मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के मक्सी कस्बे के पास बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये।
मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई जब पीड़ित उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक विवाह समारोह में शामिल होने अहमदाबाद जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी छात्रों से भरी बस, दो लोगों की मौत, 35 घायल
उन्होंने बताया कि शाजापुर जिले के दोंटा गांव के पास बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई।
इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों में दो महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: सड़क किनारे खड़े थे लोग, यमराज बनकर आया तेज रफ्तार ट्रक, चार लोगों की ली जान
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए उज्जैन ले जाया गया है।