बसपा से निष्कासित पूर्व मंत्री अनीस अहमद की पार्टी में हुई वापसी, कहा- बहनजी को मेरे खिलाफ नसीमुद्दीन ने भड़काया था

डीएन ब्यूरो

बहुजन समाज पार्टी ने नया दाव खेलते हुए नसीमुद्दीन को जवाब देने के लिए अनीस अहमद को पार्टी में वापस ले लिया है। मायावती और नसीमुद्दीन के बीच ‌छिड़ी जंग में अब अनीस अहम भूमिका निभाएंगे।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते अनीस अहमद
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते अनीस अहमद


लखनऊ: पीलीभीत के बीसलपुर से चार बार विधायक रहे अनीस अहमद ने शनिवार को बसपा फिर से ज्वाइन कर ली है। उन्होंने कहा कि कल ही मैंने पार्टी में वापसी की है। बहन मायावती जी मुझे जिस लायक समझेंगी वो काम मुझे देंगी। अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू ने आज इस बात की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर जमकर हमला बोला। अनीस ने बताया की मायावती को मेरे खिलाफ नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ही भड़काया था लेकिन अब मैं पार्टी की तरफ से सिद्दीकी को एक एक जवाब दूंगा।

अनीस ने कहा कि नसीमुद्दीन हमेशा से ओछी राजनीति करते आएं हैं। बहन जी ने उनको बाहर करने का जो काम तीन दिन पहले किया अगर वो पहले कर दिया होता तो नतीजे आज कुछ अलग ही होते।

अनीस अहमद ने बताया कि लंबे समय से बसपा में मांग थी कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी को हटाओ, बसपा बचाओ। अब इसको बहन जी ने सुना और अमल किया। उन्होंने कहा कि बहन जी से मैने वादा किया है कि हम पार्टी की आगे ले जाएंगे।

अनीस ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी तो 34 साल तक पार्टी में रहे लेकिन बहुजन समाज पाटी के चार मुसलमान तक नही जोड़ सके। वह तो लोगों ने बहन मायावती जी से मिलने में भी रोकते थे। लोग जि़ंदगी मे एक बार मरते है लेकिन नसीमुद्दीन सिद्दीकी के चक्कर में लोगों को कई बार मरने पर मजबूर होना पड़ा। हमने तो अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है।










संबंधित समाचार