पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने विकास दर पर दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगर 2047 (अमृत काल) तक जनसंख्या में वृद्धि के बिना विकास दर छह प्रतिशत सालाना बनी रहती है तब भी भारत निम्न मध्यम आय वाला देश बना रहेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगर 2047 (अमृत काल) तक जनसंख्या में वृद्धि के बिना विकास दर छह प्रतिशत सालाना बनी रहती है तब भी भारत निम्न मध्यम आय वाला देश बना रहेगा।
यहां मंथन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्री राजन ने कहा कि अगर देश तेजी से विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ता है तो वह अमीर होने से पहले (जनसांख्यिकीय रूप से) बूढ़ा हो जाएगा, जिसका मतलब यह है कि उस समय आपको बढ़ती उम्र वाली आबादी के बोझ से भी निपटना होगा।
यह भी पढ़ें |
आलोचकों के विचारों, राय पर हमला करना चाहिए, इरादों पर नहीं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ''अगर आप प्रति वर्ष छह प्रतिशत की दर से हिसाब लगाएं तो आपकी आय हर 12 साल में दोगुनी हो जाएगी और इसलिए 24 वर्षों में हमारी प्रति व्यक्ति आय चार गुना हो जाएगी। आज, भारत में प्रति व्यक्ति आय जैसा कि आप जानते हैं, 2,500 डॉलर (2,07,604 रुपये) से थोड़ी कम है। चार से गुणा करने पर हमारी प्रति व्यक्ति 10 हजार डॉलर (8,33,300 रुपये) होगी।''
राजन ने कहा, ''इसलिए अगर आप हिसाब लगाएं तो हमारी वर्तमान विकास दर पर जैसा कि आप जानते हैं कि जी20 में सबसे अधिक और मजबूत थी तब भी हम 2047 तक अमीर नहीं बल्कि निम्न मध्यम आय वाले देश बने रहेंगे।''
यह भी पढ़ें |
पूर्व RBI गवर्नर अडाणी मामले को लेकर बड़ा बयान, जानिये क्या कहा