हाथरस से मथुरा लाया जा रहा 5 क्विंटल मांस पकड़ा गया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौरक्षकों की सूचना के आधार पर एक वाहन से कथित तौर पर पांच कुंतल प्रतिबंधित पशु मांस बरामद किया है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह निकटवर्ती हाथरस जिले से लाया जा रहा था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौरक्षकों की सूचना के आधार पर एक वाहन से कथित तौर पर पांच कुंतल प्रतिबंधित पशु मांस बरामद किया है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह निकटवर्ती हाथरस जिले से लाया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस को गौरक्षकों से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाथरस से एक वाहन में कथित रूप से प्रतिबंधित पशु मांस लेकर आ रहे हैं, जिसे वे यहां बेचना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त वाहन के पहुंचने से पहले ही गौरक्षक मौके पर पहुंच गए और उसे रुकवाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

सिंह के मुताबिक, वाहन से कथित रूप से पांच कुंतल प्रतिबंधित मांस मिला है। उन्होंने बताया कि मौके से एक आरोपी सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी आस मौहम्मद भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

सिंह के अनुसार, बरामद मांस का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में आने वाले नगर निगम के तकरीबन 22 वार्डों में किसी भी पशु मांस के कटान एवं बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।

 










संबंधित समाचार