दिल्ली में लगी झोपड़ी में आग, बुजुर्ग की जलकर मौत
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने से 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने से 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें |
दक्षिणी दिल्ली के न्यू मंगलापुरी में घर में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत
अधिकारियों के मुताबिक, आग पर 25 मिनट के आसपास काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि झोपड़ी से एक बुजुर्ग व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद किया गया।
अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान नीलोठीलाल भाटी के रूप में की गई है। भाटी की पत्नी उससे अलग रहती है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में नाबालिग किशोर ने किया नौ साल की बच्ची से रेप, आरोपी हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी गश्त कर रही टीम को कल्याणपुरी इलाके में एक झोपड़ी में आग लगी हुई दिखी, जिसके बाद उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर इसकी सूचना दी।
अधिकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।