Fire in Raebareli: रायबरेली में निर्माणाधीन बिजली घर में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट
रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के सिरसिरा में बन रहे निर्माणाधीन बिजली घर मे अचानक आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के सिरसिरा में एक निर्माणाधीन बिजली घर में आग लग गई है। आग लगने का कारण तेज़ हवा का चलना बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार दिन में सिरसीरा थाना सलोन निर्माणाधीन 400 के वीं विद्युत उपकेंद्र में स्टोरेज करके रखे हुए लगभग 16 जी आई एस मॉड्यूल उपकरण, केबिल, सारे उपकरण जिसका प्रयोग विद्युत उपकेंद्र के बनने में किया जाना था। वहां ड्यूटी पर लगे सिक्योरिटी गार्ड द्वारा बताया गया कि कुछ दूर पर कूड़े करकट में लगे आग से जो कि तेज हवा के कारण आग की चिंगारी उड़ कर निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र में गिर गई।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: रायबरेली में भैंस गई पानी में तो महिला की हुई मौत
मॉड्यूल तथा उपकरण को बारिश से बचाने के लिये पॉलीथिन के कवर से ढाका था। आग के विकराल रूप से जलने के कारण स्टोरेज में एस एफ 6 सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिसमें से कई SF6 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए।
बताया जा रहा है फायरमैन सुबोधकांत द्विवेदी आग बुझाते समय घायल हो गए थे। फायर स्टेशन रायबरेली से दो, सलोन से तीन कुल पांच फायर टेंडर के द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। मौके पर सीएफओ, एफएसओ, सीओ सलोन भी मौजूद थे ।
यह भी पढ़ें |
Fraud in Raebareli: Loan के नाम पर करते थे Blackmail, तीन Online ठग चढ़े पुलिस के हत्थे