Fire in Maharashtra: इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से चार मंज़िला मकान में लगी आग, 13 लोग बचाये गये
महाराष्ट्र के ठाणे में बृहस्पतिवार को एक चार मंजिले भवन के इलेक्ट्रिक मीटर बॉक्स में आग लग जाने के बाद दो साल के एक बच्चे समेत 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में बृहस्पतिवार को एक चार मंजिले भवन के इलेक्ट्रिक मीटर बॉक्स में आग लग जाने के बाद दो साल के एक बच्चे समेत 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन इकाई (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि चराई क्षेत्र में इस भवन में सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लगी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस भवन के भूतल पर एक बुक स्टोर है जबकि प्रथम तल पर दो कमरों का उपयोग किताबों के गोदाम के रूप में किया जाता है एवं चौथे तल पर एक मंदिर है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे के भिवंडी में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग,चार दुकानें जलकर खाक
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां एवं पानी टैंकर मौके पर भेजे गये । उनके अनुसार आरडीएमसी की एक टीम भी मौके पर पहुंची।
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों एवं डीएमआरसी टीम ने चार वरिष्ठ नागरिकों, पांच महिलाओं और एक बच्चे समेत 13 लोगों को इस भवन से सुरक्षित बाहर निकाला। उनके अनुसार किताब गोदाम आग में जलकर राख गया।
सावंत ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और अब इमारत को ठंडा करने का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
आग की घटना के 48 घंटे बाद ईंधन पाइपलाइन में दरार से जुड़ा ये अपडेट आया सामने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि आग की वजह का पता लगाया जा रहा है।