Fire Accident: एक इमारत में लगी भीषण आग, तीन लोगों को बचाया गया

डीएन ब्यूरो

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बृहस्पतिवार को एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद एक महिला और एक बच्चे सहित तीन लोगों को अग्निशमन कर्मियों ने बचा लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बृहस्पतिवार को एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद एक महिला और एक बच्चे सहित तीन लोगों को अग्निशमन कर्मियों ने बचा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारी ने बताया कि नंदन विहार स्थित तीन मंजिला इमारत में सुबह लगभग छह बजे जब एयर कंडीशनर (एसी) में आग लगने का पता चला तो वे तीनों इमारत की पहली मंजिल पर सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि इमारत के निवासियों ने तुरंत अग्निशमन सेवा विभाग को इस घटना के बारे में सूचित किया। उन्होंने बताया कि अग्निशमनकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फंसे हुए लोगों को पहली मंजिल की बालकनी के जरिए बचा लिया।

उन्होंने बताया कि बचाये गये लोगों को बाद में सांस संबंधी समस्याओं की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है।

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अग्निशमन अधिकारियों को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है।










संबंधित समाचार