कोलकाता के नजदीक सॉल्टलेक इलाके में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके की झुग्गी बस्ती में रविवार शाम को आग लग गई जिसकी चपेट में आकर गई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके की झुग्गी बस्ती में रविवार शाम को आग लग गई जिसकी चपेट में आकर गई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग शाम सात बजकर करीब 40 मिनट पर फाल्गुनी बाजार इलाके में लगी और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट
दमकल सेवा मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि आग से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं।
आग बुझाने के दौरान मौके पर ही मौजूद रहे मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने आग की वजह से अपना घर खोया है, उनका पुनर्वास सरकार करेगी।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
अधिकारियों ने बताया कि आग से कोई घायल नहीं हुआ है और आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है।