फतेहपुर के ज्वैलर्स को महंगा पड़ा जेवरात खरीदना, मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स के खिलाफ नाबालिग बच्चों से जेवरात खरीदने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पहुर गांव के कवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनका बेटा उत्कर्ष और पड़ोसी यथार्थ घर से मां के जेवर लेकर शिवराजपुर के सोनार शुभम गुप्ता के पास चले गए।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: बाइक चोर के आरोपी को तालीबानी सजा, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला
बच्चों ने चौडगरा स्थित शंकर ज्वैलर्स पर इन जेवरों को दे दिया। घर से ले जाए गए जेवरों में सोने की दो चूड़ी, तीन जोड़ी कान के आभूषण, चार अंगूठी, दो मंगलसूत्र, दो नाक की कील, सोने की सलाई और चांदी की तोड़िया शामिल हैं।
परिजनों का आरोप है कि शुभम गुप्ता ने नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर ये सभी जेवर ले लिए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बिंदकी तहसील में आखिर क्यों मचा हड़कंप, पुलिस अलर्ट
कल्यानपुर थाना प्रभारी बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी ज्वैलर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बच्चों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी ज्वैलर्स पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।