Crime in Fatehpur: भूतपूर्व सैनिक के घर पर दबंगों का हमला, फायरिंग और पथराव से परिवार में दहशत
फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के ओखरा कुँवरपुर गांव में एक भूतपूर्व सैनिक के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के मलवां थाना क्षेत्र के ओखरा कुँवरपुर गांव में एक भूतपूर्व सैनिक के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित दिनेशचंद्र पुत्र स्व. छेद्दू ने गांव के ही 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि इन अज्ञात लोगों ने 1 मार्च की शाम 7 बजे उनके घर पर लाठी-डंडों और अवैध तमंचों के साथ धावा बोल दिया।
घर में बंधक बना परिवार, 112 पुलिस टीम पर भी पथराव
पीड़ित दिनेश के अनुसार, हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और जबरन घर से बाहर खींचने की कोशिश की। जब परिवार ने खुद को बचाने के लिए दरवाजा नहीं खोला, तो आरोपियों ने घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और एक ने हवाई फायरिंग भी की।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: बाइक चोर के आरोपी को तालीबानी सजा, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला
घबराकर दिनेशचंद्र ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद जब 112 पुलिस और मलवां थाने की टीम मौके पर पहुंची, तो हमलावरों ने उन पर भी पथराव कर दिया, जिससे पुलिस को लौटना पड़ा और पीड़ित परिवार घर में बंधक बना रहा।
2 मार्च को पीड़ित ने दोबारा 112 नंबर और मलवां थाना पुलिस को फोन किया और जान बचाने की गुहार लगाई। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन डर के कारण दिनेशचंद्र और उनका परिवार अपना घर छोड़कर इधर-उधर भटकने को मजबूर है।
पीड़ित का कहना है कि उसने 3 मार्च को थाना मलवां में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद दिनेशचंद्र ने 4 मार्च को जिला अधिकारी के सामने प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज कराने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से हड़कंप, तीन लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट
दिनेशचंद्र ने परिवार की जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है, जांच की जा रही है, जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।