जम्मू के किसानों को धान की बेहतर पैदावार की उम्मीद

जम्मू संभाग में मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही अच्छी बारिश के बीच पिछले सप्ताह से धान की खेती जोर पकड़ने लगी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2023, 8:53 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू संभाग में मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही अच्छी बारिश के बीच पिछले सप्ताह से धान की खेती जोर पकड़ने लगी है।

जम्मू क्षेत्र के आर एस पुरा, मढ़ और सांबा एवं कठुआ जिलों के अधिकांश किसानों के लिए धान की खेती, खासकर विश्व प्रसिद्ध बासमती चावल, आय का एकमात्र स्रोत है। किसानों को पिछले साल से बेहतर पैदावार होने की उम्मीद है।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ए एस रीन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र में धान और मक्का मुख्य फसलें हैं जो बारिश के पानी पर निर्भर हैं... मॉनसून से पहले की बारिश अच्छी हुई थी। मॉनसून भी समय पर आ गया है जो अच्छा है।’’

उन्होंने कहा कि ज्यादातर वर्षा आधारित पहाड़ी इलाकों में होने वाली मक्के की बुआई कुछ समय पहले पूरी हो गई थी और पिछले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश इस फसल के लिए वरदान है।

अब जम्मू के मैदानी इलाकों और पहाड़ी इलाकों के कुछ हिस्सों में धान की बुवाई चल रही है। बासमती की फसल को कटाई के चरण तक पहुंचने में 160-170 दिन लगते हैं और इस दौरान उसे बहुत अधिक पानी की जरूरत होती है।

रीन ने कहा कि जम्मू में धान का उत्पादन लगभग चार लाख क्विंटल है जबकि स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से दो लाख क्विंटल चावल खरीदा जाता है।

मक्के का उत्पादन लगभग चार लाख क्विंटल है और विभाग किसानों को उनकी अतिरिक्त उपज बेचने की सुविधा देता है।

उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले बीज, उचित उर्वरक और वर्षा जल सहित विभिन्न कारकों के आधार पर धान और मक्का का उत्पादन 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

जम्मू शहर के बाहरी इलाके में मढ़ ब्लॉक के एक किसान दर्शन कुमार ने कहा, ‘‘बारिश धान की खेती के लिए फायदेमंद है। फसल की सफलता अगले एक महीने के दौरान पानी की उपलब्धता पर निर्भर करती है और अगर अच्छा मानसून रहा, तो हमें इस बार अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है।”

जम्मू क्षेत्र के कृषि निदेशक के के शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) फसल के नुकसान से पीड़ित किसानों के वित्तीय जोखिम को कम करने और उनकी आय को स्थिर करने में सहायता करने में काफी मदद करेगी।

 

Published : 

No related posts found.