Farmer Protest: आंदोलन कर रहे किसानों के लिए AAP का बड़ा ऐलान, अब सिंघू बॉर्डर पर मिलेगी ये खास सुविधा
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 34वां दिन है। सरकार और किसानों के बीच 21 दिन बाद बुधवार को 7वें दौर की बातचीत होगी। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक बड़ा ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे समय से आंदोलन पर बैठे हुए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव सिहं चड्ढा ने किसानों के लिए एक खास सुविधा का ऐलान किया है।
पार्टी ने घोषणा की है कि वो आंदोलनरत किसानों को मुफ्त Wi-Fi सेवा देगी। पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने घोषणा की कि पार्टी सिंघू बॉर्डर पर Wi-Fi हॉट स्पॉट्स लगवाएगी। उन्होंने कहा- किसानों की शिकायत थी कि इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से परिवार से वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे थे। ये फैसला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Mayor Election Updates: दिल्ली मेयर चुनाव से पहले सदन के बाहर AAP-BJP समर्थकों की नारेबाजी, जानिये ये अपडेट
आम आदमी पार्टी किसानों के लिए प्रदर्शन की जगह पर Wifi लगाएगी। पहला हॉटस्पॉट 24 से 48 घंटे के अंदर शुरू होगा।
— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2020
परिजनों से बात करने में दिक्कत होने के कारण किसानों ने मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी से Wifi लगाने की मांग की थी।- श्री @raghav_chadha pic.twitter.com/2WgS0nLFEF
वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा-जो प्रस्ताव हमने रखे हैं, उस पर चर्चा करेंगे। कानून वापस नहीं लिए गए तो यहीं बैठे रहेंगे। किसान 30 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
याचिका समिति की रिपोर्ट को लेकर आप व भाजपा विधायकों में जुबानी जंग