Farmer Protest: आंदोलन कर रहे किसानों के लिए AAP का बड़ा ऐलान, अब सिंघू बॉर्डर पर मिलेगी ये खास सुविधा

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 34वां दिन है। सरकार और किसानों के बीच 21 दिन बाद बुधवार को 7वें दौर की बातचीत होगी। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक बड़ा ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर

किसान आंदोलन में मौजूद किसान (फाइल फोटो)
किसान आंदोलन में मौजूद किसान (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे समय से आंदोलन पर बैठे हुए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव सिहं चड्ढा ने किसानों के लिए एक खास सुविधा का ऐलान किया है।

पार्टी ने घोषणा की है कि वो आंदोलनरत किसानों को मुफ्त Wi-Fi सेवा देगी। पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने घोषणा की कि पार्टी सिंघू बॉर्डर पर Wi-Fi हॉट स्पॉट्स लगवाएगी। उन्होंने कहा- किसानों की शिकायत थी कि इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से परिवार से वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे थे। ये फैसला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया है।


वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा-जो प्रस्ताव हमने रखे हैं, उस पर चर्चा करेंगे। कानून वापस नहीं लिए गए तो यहीं बैठे रहेंगे। किसान 30 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान भी कर चुके हैं। 










संबंधित समाचार