क्रूज पर नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही है ठगी, सावधान रहिए, सतर्क रहिए
नोएडा पुलिस ने क्रूज पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नोएडा: नोएडा पुलिस (Noida Police) ने क्रूज पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर (Fraud Call Center) का भंड़ाफोड़ किया है। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-62 के आइथम टावर में चल रहे से इस फर्जी कॉल सेंटर के संचालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने 100 से अधिक लोगों से ठगी की है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
ऑनलाइन इंटरव्यू
ये जालसाज फर्जी वेबसाइट (Fraud Website) बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) पर विज्ञापन डालते थे कि उनकी कंपनी क्रूज पर नौकरी लगवाती है। इनके पास इस तरह की नौकरी के इच्छुक लोगों का डाटा होता था। बातचीत कर गूगल मीट और जूम पर ऑनलाइन इंटरव्यू लेते थे। इसके लिए 11 हजार रुपये ऑनलाइन फीस ली जाती थी। क्रूज पर काम करने के लिए वीजा व तकनीकी डॉक्यूमेंट सीडीसी, एसआईडी बनाने के नाम पर 38,600 रुपये लेते थे। इसके बाद मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर भी वसूली करते थे।
यह भी पढ़ें |
Crime: प्यार में युवती को फंसा कर करवाने लगा था ये घिनौना काम, खुद करता था इसकी बुकिंग, इस तरह खुली पोल
एसीपी का बयान
एसीपी शैव्या गोयल (Shaviya Goyal) के नेतृत्व में जांच के दौरान सेक्टर-62 स्थित आइथम टावर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया है। इस कॉल सेंटर से सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर क्रूज पर नौकरी करने के इच्छुक लोगों से संपर्क किया जाता था। फिर प्रोसेसिंग फीस , मेडिकल डॉक्यूमेंट के नाम पर 50 हजार की ठगी की जाती थी। बादल फर्जी अभ्यर्थी बनकर पीड़ितों को विश्वास दिलाता था कि उसकी नौकरी इसी कंपनी के माध्यम से लगी है।
एडीसीपी का बयान
नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र (Manish Kumar Mishra) ने बताया कि गिरोह का सरगना उन्नाव निवासी अंकित, अमरोहा निवासी अरीबा, रामपुर निवासी यावेंद्र, सुल्तानपुर निवासी दुर्गेश यादव व लोनी निवासी बादल को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले जयपुर के एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की थी कि सेक्टर-62 की कंपनी के लोगों ने क्रूज पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण को 3.8 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार