UP Police: सिपाही नहीं झेल पाया तनाव, एटा पुलिस लाइन में पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एटा पुलिस लाइन में एक सिपाही ने पेड़ से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सिपाही की आत्महत्या से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मौके पर घटना की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर घटना की जांच में जुटी पुलिस


एटा: जनपद मुख्यालय में स्थित पुलिस लाइन में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां स्थित एक पेड़ से लटक कर सिपाही सचिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने वाला सिपाही पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये और घटना की जांच में जुट गये।  बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP Police: सिपाही ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, बाराबंकी पुलिस लाइन में हड़कंप

जानकारी के मुताबिक सिपाही की आत्महत्या की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना की जांच जारी है।

मृतक सिपाही सचिन पुत्र ओमकार सिंह 2015 बैच का आरक्षी था। वह जनपद बुलंदशहर के जलालपुर करीरा थाना शिकारपुर ग्राम का निवासी था।  बताया जाता है कि विगत तीन माह से उसकी अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी  मायके चली गई थी। इसके कारण सिपाही तनाव में रहने लगा।

यह भी पढ़ें | UP Police: संभल कोर्ट में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या, परिजनों को इस तरह खुद दी सूचना

जानकारी के मुताबिक मृतक सिपाही विगत 8 जून से ड्यूटी भी नहीं कर रहा था। तनाव के कारण वह शराब पीने के आदी हो गया था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। 










संबंधित समाचार