Entertainment News: एक बार फिर से 90's के हिट गाने को रिक्रिएट करेंगी शिल्पा
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्प शेट्टी अपने सुपरहिट गाने चुरा के दिल मेरा गोरिया चली को रिक्रियेट करने जा रही है।
![शिल्पा शेट्टी](https://static.dynamitenews.com/images/2020/01/20/entertainment-news-shilpa-shetty-to-recite-chura-ke-dil-mera-song/5e255a8502444.jpeg)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्प शेट्टी अपने सुपरहिट गाने चुरा के दिल मेरा गोरिया चली को रिक्रियेट करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: Entertainment News- कंगना रनौत ने पूरा किया अपना दस साल पहले का सपना
यह भी पढ़ें |
Bollywood News: इस मूवी से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी शिल्पा शेट्टी
वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म 'मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी' में चुरा के दिल मेरा गोरिया चली गाना अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया था जो सुपरहिट साबित हुआ था। अब शिल्पा एक बार इसी गाने के जरिए सबका दिल चुराने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें |
बॉलिवुड की हॉट ऐक्ट्रेस ने शुरू की 'हंगामा 2’ की शूटिंग
यह भी पढ़ें: Entertainment News- मलाइका अरोड़ा ने बताया अपनी फिटनेस का राज, शेयर किए खास टिप्स
शिल्पा काफी समय के बाद फिल्म हंगामा 2 से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म 'हंगामा-2' में शिल्पा चुरा के दिल मेरा गाने पर अपनी अदाओं से लोगों का दिल चुराने जा रही हैं। हंगामा-2 फिल्म में इस गाने को रीक्रिएट किया जाएगा। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रीक्रिएट हो रहे इस गाने को भी शिल्पा शेट्टी पर ही फिल्माया जाएगा। शिल्पा इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में उनके साथ मिजान जाफरी और परेश रावल हैं। (वार्ता)