Encounter in UP: मुरादाबाद के विशाल हत्याकांड में वांछित दो इनामी आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, दारोगा भी घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा क्षेत्र में हुए विशाल हत्याकांड के दो आरोपियों को मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लग गई। आरोपियों पर पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी घायल
पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी घायल


मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को बजरंग दल के नेता विशाल वाल्मीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को मंगलवार को पुलिस मुठभेडज़ के दौरान गोली लग गई। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज के लिये भोजपुर सीएचसी में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में एक दारोगा सोहनपाल भी घायल हुए हैं। उन्हें भी सीएचसी भोजपुर में भर्ती कराया गया है।

ठाकुरद्वारा क्षेत्र में रविवार सुबह बिलाल नाम के एक व्यक्ति ने विशाल वाल्मीकी की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये थे। विशाल हत्याकांड में तीन आरोपियों को नामजद किया गया था। हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल था। 

पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए 5 टीमें गठित की। पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही थी।

घटना में नामजद आरोपियों में बिलाल, अतुल शर्मा और गोलू थे। मंगलवार को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और मामले में वांछित दो अभियुक्तों को सरेंडर करने को कहा।  

मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने मौके से फरार होने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिलाल और अतुल घायल हो गये। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को चोट आई है।

पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को भोजपुर सीएचसी में भर्ती कराया है। एसएसपी हेमराज मीना, एसपी संदीप कुमार मीना घायलों के देखने के लिए भोजपुर सीएचसी पहुंचे। मुठभेड़ में एक दारोगा सोहनपाल भी घायल हुए हैं। उन्हें भी सीएचसी भोजपुर में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार