Encounter in Hathras: जियो मैनेजर अपहरण कांड में शामिल दो बदमाशों को लगी गोली, 3 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

हाथरस में जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से पहले बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। 

ये चीजें की गई बरामद 

बदमाशों के पास से 2 तमंचे, 2 खोखा 4 ज़िंदा कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। इसके साथ ही इस चर्चित अपहरणकांड में पुलिस अब सातों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रविवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की ये घटना हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी किंदौली नहर कट के पास हुई। एनकाउंटर के बाद फायरिंग में घायल और गिरफ्तार बदमाशों में एक बुलंदशहर, दूसरा हाथरस और तीसरा अल्मोड़ा का निवासी है। तीनों की पहचान प्रशांत, अंशुल उर्फ़ गोलू और वीरेंद्र उर्फ़ प्रिंस के रूप में की गई। मुठभेड़ के दौरान प्रशांत और अंशुल उर्फ़ गोलू के पैर में लगी।

यह भी पढ़ें | Murder in Sambhal: संभल में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

पुलिस अधीक्षक का बयान

हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आज सुबह बाइक सवार तीनों बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाये पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। तीनों बदमाशों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस अपहरण कांड में इन तीनों बदमाशों की अहम भूमिका रही। 

1 जनवरी को किया गया था अपहरण

जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का 1 जनवरी को हाथरस से अपहण किया गया था। पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने 4 जनवरी को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में मुठभेड़ में अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद किया था। मामले में तीन बदमाश फरार चल रहे थे, जिन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आग की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: शराब के नशे में पति ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार