Chhattisgarh: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,नक्सल सामग्री बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के सीमावर्ती गांव गुण्डम और छुटवाई के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज दोपहर में मुठभेड़ हुयी। पुलिस ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने का दावा किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के सीमावर्ती गांव गुण्डम और छुटवाई के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज दोपहर में मुठभेड़ हुयी।
पुलिस ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की BJP नेता की हत्या, शव पर छोड़ा धमकी भरा लेटर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि तर्रेम इलाके से सुबह जिला रिजर्व पुलिस बल, स्पेशल टास्क फोर्स एवं कोबरा जवानों की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर जंगल की ओर रवाना हुए थी। जैसे यह दल छुटवाही जंगल के पास पहुंचा नक्सलियों ने गोलीबारी की, दोनों ओर से आधे घंटे से अधिक गोलीबारी हुयी। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों का शिविर ध्वस्त, एक नक्सली गिरफ्तार