Maoists surrendered: तीन इनामी नक्सलियों समेत 4 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिये कैसे हुआ संभव

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को तीन इनामी नक्सलियों समेत चार उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुरक्षाबलों के सामने नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फाइल फोटो)
सुरक्षाबलों के सामने नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फाइल फोटो)


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को तीन इनामी नक्सलियों समेत चार उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में चार नक्सलियों- राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी (33), दुला पूनेम (34), सोमारू उर्फ किशोर कारम (26) और सुरेश माडवी उर्फ सुक्का (24) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और उपेक्षा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राकेश माड़वी 2005 में संगठन में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रूपए का इनाम था। वहीं दुला पूनेम 2003 में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर दो लाख रुपए का इनाम था।

उन्होंने बताया कि सोमारू भी 2006 में बाल संघम के रूप में संगठन में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रूपए का इनाम था।

पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों के खिलाफ हत्या, पुलिस दल पर हमला और आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि माओवादियों को आत्मसमर्पण करने पर उत्साहवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 10-10 हजार रूपए दिए गए हैं।










संबंधित समाचार