सिद्धार्थनगर: पुलिस और गोकशों में मुठभेड़, भारी हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

सिद्धार्थनगर जनपद में पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम ने एक मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार बदमाश
पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार बदमाश


सिद्धार्थनगर: जनपद के पथरा थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो गोकशों और पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में पथरा थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडे बाल बाल बची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस और गोकशों के बीच यह मुठभेड़ पथरा थाना क्षेत्र के डेडिया नहर से बिसुनपुर गांव को जाने वाली सड़क पर हुई।

पुलिस के शिकंजे में अभियुक्त

यह भी पढ़े: जिले में बढ़ी क्राइम की रफ्तार, सरकारी विद्यालय तक का टूट रहा है ताला

पशु तस्करों और गौकशों के पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ तीन धारदार हथियार बरामद किये। गिरफ्तार किये दोनों गौकश एक पथरा थाना क्षेत्र व दूसरा डुमरियागंज थाना क्षेत्र का निवासी है।

एनकाउंटर स्थल

पुलिस के बताया कि पथरा थाना क्षेत्र के बरगदी गांव के सिवान में कुछ दिन पूर्व गौकशी हुई थी।  जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने घटना का अनावरण करने के लिए टीम गठित की थी।










संबंधित समाचार