केरल के जंगल में बिना सूंड वाला हाथी शावक देखा गया

डीएन ब्यूरो

केरल के त्रिशूर जिले के अथिरापल्ली वन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने बिना सूंड वाला एक हाथी शावक देखा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिना सूंड वाला हाथी शावक
बिना सूंड वाला हाथी शावक


त्रिशूर: केरल के त्रिशूर जिले के अथिरापल्ली वन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने बिना सूंड वाला एक हाथी शावक देखा है।

स्थानीय लोग हाथी शावक के पास से होकर गुजरे, जो हाथियों के एक झुंड के साथ घूम रहा था। बिना सूंड वाला यह हाथी शावक राज्य सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण निगम की एक संपत्ति में विचरण कर रहा था और लोगों ने मंगलवार को इसकी तस्वीरें खींचीं।

लेकिन, यहां के वन अधिकारियों ने कहा कि वे अभी तक इस हाथी शावक का पता नहीं लगा पाए हैं और इसकी तलाश की जा रही है।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हाथी शावक अथिराप्पल्ली रेंज के एज़हाट्टुमुगम क्षेत्र में देखा गया था।

अथिरापल्ली के वन रेंज अधिकारी नितिन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम इसकी तलाश कर रहे हैं। अभी तक, हमारे पास केवल स्थानीय लोगों द्वारा प्रदान की गई जानकारी है।’’

बिना सूंड वाले हाथी शावक का अपनी मां के साथ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।










संबंधित समाचार