पश्चिम बंगाल में ‘तोलाबाजी और कट मनी’ का बोलबाला
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस तृणमूल नीत पश्चिम बंगाल की सरकार के खराब शासन में शिक्षा क्षेत्र में ‘केवल तोलाबाजी और कट मनी’ चल रहा है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नीत पश्चिम बंगाल की सरकार के खराब शासन में शिक्षा क्षेत्र में ‘केवल तोलाबाजी और कट मनी’ चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक धार्मिक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से प्रधान ने कहा कि ‘शिक्षा’ पश्चिम बंगाल में ‘अशिक्षा’ में तब्दील हो गई है।
शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती में कथित घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और एक मंत्री की गिरफ्तारी को इंगित करते हुए प्रधान ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने पूरे घोटाले का खुलासा किया और सजा दिलाने की जिम्मेदारी ली।
यह भी पढ़ें |
यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के मामले में ये नया अपडेट आया सामने, अब तक 13 लोग गिरफ्तार
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस का सबसे बड़ा अपराध भर्ती ‘घोटाला’, मध्यान्ह भोजन ‘घोटाला’ और ‘तोलाबाजी’ से पैसे एकत्र करना है।’’ प्रधान ने कहा, ‘‘ बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करना दुखद है जहां की धरती कभी देवी सरस्वती के लिए जानी जाती थी।’’
केंद्रीय मंत्री शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती में कथित घोटाले के आरोप में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और भर्ती समिति और शिक्षा बोर्ड के कई अधिकारियों की गिरफ्तारी का संदर्भ दे रहे थे जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही है।
प्रधान के बयान पर तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि प्रधान को ‘शिक्षा क्षेत्र में अनियमितता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर छापेमारी के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
शारदा चिटफंड घोटाला: राजीव कुमार CBI के सामने पेश होने में विफल
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कुछ अनियमितताएं हमारी पार्टी या सरकार में है तो कथित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। हम जांच एजेंसियों से सहयोग कर रहे हैं, लेकिन प्रधान की पार्टी उन राज्यों में क्या कर रही है जहां उनकी सरकार है।’’
घोष ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों के मानव संसाधन के लिए बंगाल को पूरे देश और यहां तक पूरी दुनिया में जाना जाता है, ‘‘ऐसे में धर्मेंद्र प्रधान क्यों इसे स्वीकार करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।’’