विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कानपुर से डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट..
दुनियाभर में आज तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने कानपुर स्थित कैंसर संस्थान के डायरेक्टर डाक्टर एम.पी.मिश्र से एक्सक्लूसिव बातचीत की।
कानपुर: जिंदगी भगवान का दिया हुआ सबसे खूबसूरत तोहफा है। इस तोहफे को कुछ लोग तो बहुत संजो कर रखते हैं पर कुछ इस तोहफे को शराब, तंबाकू और गुटखे जैसी चीजों से बदनुमा और बदसूरत कर देते हैं। जिंदगी के खूबसूरत पलों को लोग शराब, ड्र्ग्स और तंबाकू जैसी चीजों के नशे में डुबो कर बर्बाद कर देते हैं। लेकिन जिंदगी को बदसूरत बनाने वाली यह चीजें अक्सर जिंदगी ही खत्म कर देती हैं। तंबाकू भी एक ऐसा ही पदार्थ है जो विश्वभर में लाखों लोगों की खूबसूरत जिंदगी को ना सिर्फ बदसूरत बना देता है बल्कि उसे पूरी तरह खत्म ही कर देता है। यूं तो कहने को भारत में सरकार ने धूम्रपान निषेध कानून बनाया जिसमें सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ दंड का प्रावधान है। लेकिन अब इस “सार्वजनिक जगह” में किस-किस जगह को शामिल किया गया है इसके बारे में किसी को नहीं पता। लोग धड़ल्ले से रेल स्टेशन, हवाई अड्डों, बस स्टैंड पर सिगरेट पीते हैं लेकिन उन्हें रोको तो वह इसे अपना अधिकार समझते हैं। ठोस कानून की कमी और कानून को लागू ना करने की वजह से ही देश में लगातार तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। रोजाना 10 मौतें होती है तो उनमें से एक के पीछे कारण तंम्बाकू या धूम्रपान ही होता है। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर कैंसर संस्थान पहुंचकर अस्पताल का जायजा लिया और संस्थान के डायरेक्टर से खास बातचीत की।
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के मौके पर शहर के एक मात्र जे.के.कैंसर संस्थान में डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने अस्पताल का निरिक्षण किया और हालातों का जायजा लिया। अस्पताल के बाहर ओपीडी में आज निशुल्क शिविर लगाए गए हैं जहां कई जिलों के मरीज़ यहां आकर अपनी सारी जांच निशुल्क करा रहे हैं। इस दौरान ज्यादातर मरीज़ मुंह के कैंसर और गले के कैंसर के देखे गए जिनका इलाज काफी प्रभावशाली रूप से किया जा रहा है।
इस बाबत टीम ने जे.के.कैंसर संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर एमपी मिश्र से एक्सक्लूसिव बात की। जे.के.कैंसर संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर ने बात करते हुए बताया कि कैंसर शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। कैंसर रोगों के मुख्य कारण जैसे मुँह का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, खाने की नली ये सभी कैंसर रोग हार्ट अटैक, ब्लड प्रेसर और मानसिक रोगों पर प्रभाव डालते है। ये सभी लक्षण तंम्बाकू सेवन से होता है। उन्होंने बताया कि लगभग 22 जिलों और आसपास के राज्यों से भी मरीज़ यहां इलाज के लिए आते हैं। जिनका इलाज निस्वार्थ भाव से किया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर ने हमारे समाज को इस कदर जकड़ रखी कि रोजाना 100 से 150 मरीज़ अस्पताल आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
कानपुर के भाजपा विधायक मथुरा पाल का निधन
वही डॉक्टर एम पी मिश्र ने तंम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर स्थिति पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया तो हो सकता है आने वाले कुछ सालों में तंबाकू से जुड़ी बीमारियां बढ़ें और इससे लोगों की और अधिक संख्या में मृत्यु हो। तंबाकू के खिलाफ लोगों के अंदर जागरुकता पैदा करने की जरूरत है। साथ ही अगर आपके अंदर भी तंबाकू खाने या सिगरेट पीने की आदत है और आप इस आदत को नहीं छोड़ पा रहे हैं तो जल्द से जल्द इस छोड़ दें।