राजौरी में 150 करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जम्मू में मादक पदार्थ की तस्करी के एक अंतर-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों के पास से 22 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


राजौरी: जम्मू में मादक पदार्थ की तस्करी के एक अंतर-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों के पास से 22 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्होंने बताया कि गिरोह के पंजाब के दो सदस्यों को बुधवार को आईटीआई सुंदरबनी के समीप गिरफ्तार किया गया।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने कहा, ‘‘बुधवार देर शाम को दो संदिग्धों के एक वाहन से राजौरी से जम्मू की ओर जाने के बारे में सटीक खुफिया सूचना मिली।’’

सिंह ने कहा, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर जिले में पुलिस दलों को चौकन्ना किया गया और उन्हें पकड़ने के लिए नाकाबंदी मजबूत की गयी।’’

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की कार को जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईटीआई सुंदरबनी के समीप पुलिस जांच चौकी पर रोका गया। दोनों आरोपियों तथा उनकी कार की तलाशी लेने पर पुलिस दल को 22 किलोग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ मिला।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ओंकार सिंह और शमशेर सिंह के रूप में की गयी है और दोनों पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

एसएसपी ने कहा, ‘‘मामले में जांच के दौरान और गिरफ्तारियां हो सकती है।’’

 










संबंधित समाचार