डोनाल्ड ट्रंप ने जताई तृतीय विश्व युद्ध और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की आशंका, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा प्रशासन पर देश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जो बाइडन प्रशासन के तहत दुनिया को तृतीय विश्व युद्ध का सामना करना पड़ सकता है जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होने की आशंका है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा प्रशासन पर देश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जो बाइडन प्रशासन के तहत दुनिया को तृतीय विश्व युद्ध का सामना करना पड़ सकता है जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होने की आशंका है।

ट्रंप (76) ने मंगलवार को एक मामले में आरोपित किये जाने के बाद अपने पहले सार्वजनिक भाषण में यह बात कही।

ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक आरोप लगे हैं। उन्होंने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने संबंधी 34 संगीन आरोपों में खुद को निर्दोष बताया।

ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान अश्लील फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक देश परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की खुली धमकी दे रहे हैं, जबकि उनके प्रशासन के दौरान अन्य देशों ने कभी इसका उल्लेख नहीं किया था या इसकी बात नहीं की थी।

ट्रंप ने न्यूयॉर्क से लौटने के बाद फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में भाषण देते हुए कहा, ‘‘बाइडन प्रशासन के नेतृत्व में पूरी तरह परमाणु शस्त्र आधारित तृतीय विश्व युद्ध की ओर बढ़ने की पूरी आशंका है। आप मानें या न मानें, हम बहुत दूर नहीं हैं।’’

रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन (डेमोक्रेट नेता) के शासन में देश अव्यवस्था का शिकार है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो रही है। महंगाई बेकाबू है। रूस ने चीन से हाथ मिला लिया है। क्या आप इस पर भरोसा करेंगे? सऊदी अरब ने ईरान से हाथ मिला लिया है।’’

ट्रंप ने कहा कि चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया ने मिलकर एक ‘विनाशकारी गठबंधन’ बना लिया है और उनके नेतृत्व में ऐसा कभी नहीं हो सकता था।

उन्होंने यूक्रेन में हुई तबाही का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘अगर मैं आपका राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता। ना ही रूस यूक्रेन पर हमला करता। मारे गए सभी लोग आज जिंदा होते । वो सभी खूबसूरत शहर अपनी जगह होते।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘हमारी मुद्रा गिर रही है और अब जल्द ही वैश्विक मानदंड के अनुरूप नहीं रहेगी। जो 200 साल में साफतौर पर हमारी सबसे बड़ी हार होगी। इस जैसी कोई हार नहीं होगी जो हमें महाशक्ति बनने से ही रोक देगी।’’

उन्होंने अपने बाद राष्ट्रपति बने बाइडन पर देश को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।

ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर आप अमेरिका के इतिहास के पांच सबसे खराब राष्ट्रपतियों को लें और उन्हें मिला लें तो भी उन्होंने हमारे देश का इतना विनाश नहीं किया होगा, जितना जो बाइडन और बाइडन प्रशासन ने किया है।’’










संबंधित समाचार