Dinga Dinga Virus: जानिए क्या है ये डिंगा-डिंगा बीमारी, जिसमें नाचने लगते हैं मरीज़

इस समय डिंगा डिंगा नाम की बीमारी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वायरस से करीब 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2024, 4:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इस समय एक अजीबोगरीब बीमारी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसका नाम है डिंगा-डिंगा। इस बीमारी के लक्षण इतने अजीब हैं कि यह सभी का ध्यान खींच रही है। इस बीमारी से अब तक 300 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, डिंगा-डिंगा वायरस से संक्रमित मरीज के शरीर में अचानक तेज झटके और कंपकपी शुरू हो जाती है। इसे देखने पर ऐसा लगता है कि मरीज नाच रहा हो। यही वजह है कि इसे ‘नाचने की बीमारी’ कहा जा रहा है। अगर समय पर इलाज न मिले, तो यह बीमारी गंभीर हो सकती है। कुछ मामलों में मरीज को लकवे का खतरा भी हो सकता है।

मौत की नहीं है कोई खबर

हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक इस बीमारी से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। युगांडा के स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को समय पर दवा लेने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी है।

हर्बल दवाएं है बेअसर

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित लोगों का एंटीबायोटिक्स दवा की मदद से इलाज किया जा रहा है। इससे ठीक होने में करीब एक हफ्ते का समय लग रहा है। वायरस के इलाज के लिए हर्बल दवाओं को बेअसर बताया गया है और लोगों से अस्पताल आकर जांच और इलाज कराने के लिए कहा जा रहा है। 

क्या भारतीयों को चिंता करनी चाहिए?

फिलहाल, भारतीयों को इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह वायरस सिर्फ युगांडा में फैला है। भारत में इस बीमारी का कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन यह ज़रूरी है कि हम साफ-सफाई का ध्यान रखें और किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव करें।

डिंगा-डिंगा वायरस का इलाज और इसकी रोकथाम के लिए वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। इस पर इस बीमारी से बचने के लिए कोई वैक्सीन नहीं हैं। ऐसे में घबराने की बजाय सतर्क रहना और सावधानी बरतना बेहतर होगा। यह बीमारी हमें साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का एक और सबक देती है।