चीन सीमा पर जारी विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख दौरा रद्द, जानिये क्या होगा आगे

डीएन ब्यूरो

चीन के बीच चल रही तनातनी के बीच कल शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख जाने वाले थे, लेकिन उनका यह दौरा आज रद्द कर दिया गया है। पढिये, पूरी न्यूज..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली:  पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच कल शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख जाने वाले थे, लेकिन उनका यह दौरा आज रद्द कर दिया गया है। लद्दाख दौरे के दौरान राजनाथ सिंह का लद्दाख में जवानों से मिलने के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम थे, लेकिन अब यह सब रद्द कर दिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह दौरा लद्दाख में चीनी सेना के साथ सीमा पर गतिरोध को खत्म करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण भी माना जा रहा था।इस दौरे में रक्षा मंत्री द्वारा भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेना भी शामिल था। लेकिन अब उनके इस कार्यक्रम को आगे के लिये रीशेड्यूल किया जा रहा है।

यद्यपि अभी तक कल शनिवार को होने वाले रक्षा मंत्री के लद्दाख दौरे को निरस्त करने के कारण सामने  नहीं आये है। लेकिन यह संकेत जरूर मिले हैं कि इस दौरे की नई तिथि जल्द तय की जायेगी और रक्षा मंत्री शीघ्र लद्दाख दौरे पर जाएंगे।

गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद सेना प्रमुख नरवणे ने 23 और 24 जून को लद्दाख का दौरा किया था और वहां वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बैठकें कर सैन्य संबंधी कई बातों का जायजा लिया। इससे पहले जनरल नरवणे ने 22 मई को लेह का दौरा किया था। 










संबंधित समाचार