बड़ा हादसा: बांग्‍लादेश की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 52 लोगों की जलकर मौत, 50 से ज्‍यादा झुलसे

डीएन ब्यूरो

भारत के पड़ोसी देश बांग्‍लादेश से बड़े हादसे का खबर है। यहां एक जूस फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 52 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 50 से ज्‍यादा झुलस गये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

राहत और बचाव कार्य जोरों पर
राहत और बचाव कार्य जोरों पर


ढाका: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक 6 मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 52 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग झुलस गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक दमकल जस फैक्ट्री में आग लगी, वह नारायणगंज के रूपगंज में स्थित है। फैक्ट्री का नाम शेजान जूस फैक्ट्री बताया जा रहा है। आग लगने की घटना बृहस्पतिवा देर शाम लगभग पांच बजे हुई। आग इमारत के भूतल में लगी जो केमिकल्‍स और प्लास्टिक की बोतलों के कारण तेजी से फैल गई। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भीषण आग से बचने के लिए कई मजदूर इमारत से कूद गए, जिस कारण भी कई लोगों की मौत हो गई या फिर वे गंभीर रूप से घायल हो गये। अब तक 52 लोगों की मौत की खबरें है जबकि 50 से अधिक लोग झुलस गये हैं। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है।

कर्मचारियों के शव मिले। फायर सर्विस के प्रवक्ता देबाशीष बर्धन के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि आग की घटना के वक्त  एग्जिट डोर बंद थे। इस वजह से कर्मचारी छतों की तरफ नहीं भाग सके। वहीं निचले तल पर तेज आग धधक रही थी, इसलिए वह नीचे भी नहीं जा सके।

आग को बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगी हुई हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। 










संबंधित समाचार