यूपी चुनाव: भाजपा प्रत्याशी समेत दर्जनों लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा उम्मीदवार समेत कई लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

भाजपा उम्मीदवार व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज (फाइल फोटो)
भाजपा उम्मीदवार व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज (फाइल फोटो)


देवरिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चरम पर चल रहे प्रचार अभियान के बीच देवरिया में भारतीय जनता पार्ची के प्रत्याशी दीपक मिश्र उर्फ शाका कई लोगों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता और माहमारी कानून के उल्लंघन करने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई रामपुर के थानेदार अनिल कुमार की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने की है। 

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली में बरहज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दीपक मिश्र उर्फ शाका सहित कई लोगों के खिलाफ विधानसभा चुनाव में शनिवार को नामांकन के दिन जुलूस निकालने, रोड शो करने और बिना अनुमति के नुक्कड़ सभा करने के आरोप में शनिवार की रात आचार संहिता और माहमारी कानून के उल्लंघन मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | मायावती: उत्तर प्रदेश में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी

जानकारी के मुताबिक नामांकन जुलूस लेकर आते समय भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों की आईटीआई के पास पुलिस से जमकर नोकझोंक व धक्का-मुक्की भी हुई थी। 

अनिल कुमार की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर शाम भाजपा प्रत्याशी दीपक मिश्र उर्फ शाका, अमरेश सिंह, लार के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह उर्फ बब्लू, विकास मणि त्रिपाठी, इंद्रदेव साहनी, तरुणेंद्र कुशवाहा और कई अज्ञात के खिलाफ चुनाव आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: छठे चरण में 25 फीसदी करोड़पति, 126 दागी चुनावी मैदान में










संबंधित समाचार