पंजाब सरकार को भंग करने की उठी मांग, पढ़ें इस बड़े नेता का ये बयान
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने दावा किया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार नाकाम रही है। इसके साथ ही अकाली नेता ने पंजाब सरकार को भंग करने और राज्य को बचाने के लिए नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने दावा किया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार नाकाम रही है। इसके साथ ही अकाली नेता ने पंजाब सरकार को भंग करने और राज्य को बचाने के लिए नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरसिमरत संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली में उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल को सीमावर्ती राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए जिम्मेदार बताया।
केजरीवाल आप के राष्ट्रीय संयोजक हैं।
यह भी पढ़ें |
Punjab:पंजाब सरकार का दावा, इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी
हरसिमरत बादल ने कहा, ''यह पूरी तरह से नाकाम सरकार है। आप सरकार को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए... उन्हें खुद ही पंजाब सरकार को भंग कर देना चाहिए और पंजाब को बचाने में मदद करने के लिए नये सिरे से चुनाव कराने चाहिए।'
हरसिमरत बादल ने यह भी कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की 'गड़बड़ी' और प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए मान और केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के करीब एक साल हो गए हैं... उनके माता-पिता विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान उनसे भेंट तक नहीं कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें |
भाजपा पर दिल्ली सरकार गिराने की साजिश का आरोप, हर MLA को 25 करोड़ का ऑफर
उन्होंने कहा, 'अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब सरकार की हिरासत में है, फिर भी वह टीवी चैनलों से बातचीत कर रहा है और कह रहा है कि जैसे ही पता चला कि मूसेवाला की सुरक्षा हटा ली गई है, हमने मौका नहीं छोड़ा।’’