दिल्ली : नीतू डाबोदिया गिरोह का शूटर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नीतू डाबोदिया गिरोह के एक कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शूटर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
शूटर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नीतू डाबोदिया गिरोह के एक कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान करण गोगिया (27) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के उत्तर नगर का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि गोगिया ने मंगलवार को अपराध शाखा दल के सदस्यों पर गोली चलाई थी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

अधिकारी के मुताबिक, गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि जानकारी मिली थी कि नीतू डाबोदिया गिरोह का एक शूटर और गिरोह के कुछ अन्य सदस्य रोहिणी के हेलीपैड इलाके के समीप आएंगे, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया।

यादव ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने के लिए कहा लेकिन उसने भागने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया, ''गोगिया की बाइक अचानक फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया। उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उसने गोली चला दी। जैसे ही उसने हथियार में फिर से गोली डालनी चाही पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया।''

पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा, दिल्ली और बिहार में हत्या, हत्या के प्रयास, चोट पहुंचाने, आपराधिक मंशा और चोरी के मामलों में वांछित था।

अधिकारी ने बताया, ''आरोपी पूर्व में कुल पांच मामलों में वांछित था। हमने एक पिस्तौल, दो गलियां और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।''










संबंधित समाचार