दिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या का आरोपी युवक गुजरात से गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में झगड़े के दौरान कथित रूप से एक व्यक्ति की हत्या करने को लेकर 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में झगड़े के दौरान कथित रूप से एक व्यक्ति की हत्या करने को लेकर 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार वारदात छह मई को देर रात विश्वास नगर इलाके में हुई थी, जब करन (19) ने सूरज से शराब की बोतल छीनने की कोशिश। इसे लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी तभी सूरज का भाई राहुल (35) वहां पहुंच गया एवं उसने करन को कई थप्पड़ मारे।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक बाद में रात करीब साढ़े 11 बजे जब राहुल घर लौट रहा था तब करन ने उसे पकड़ लिया एवं उसपर चाकू से कई बार वार किया। पुलिस के अनुसार राहुल को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी करन सूरत भाग गया । मीणा के अनुसार जब करन ने वहां से मुंबई भागने के बारे में बताने के लिए किसी अज्ञात नंबर से अपने पिता को फोन किया तब उस कॉल के माध्यम से उसके ठिकाने का पता चला।
यह भी पढ़ें |
Delhi Murder: दोस्त ही बना दोस्त का हत्यारा , गीता कॉलोनी में मजदूर की चाकू घोंपकर की हत्या
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूरत पुलिस की अपराध शाखा की मदद से दिल्ली पुलिस के एक दल ने शनिवार को करन को एक फैक्टरी परिसर से पकड़ा जहां वह काम कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि कोविड के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद करन ने स्कूल छोड़ दिया था। परिवार के साथ उसके रिश्ते अच्छे नहीं थे और उसे रोजाना शराब पीने की आदत थी।