Assembly Election Results: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव नतीजों से पहले VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कल होगी सुनवाई, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है। 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों से पहले देश की शीर्ष अदालत ने वीवीपैट को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिस पर कल सुनवाई होनी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

वीवीपैट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल (फाइल फोटो)
वीवीपैट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आने वाले हैं। चुनाव नतीजों से पहले वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) को लेकर देश की शीर्ष अदालत में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका को स्वीकार करते हुए इस पर सुनवाई के लिए अपनी सहमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर कल यानि 9 मार्च को सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका में इवीएम वोटों की गिनती शुरू होते ही वीवीपैट के सत्यापन की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की है कि मतगणना के आखिरी के बजाय इवीएम वोटों की गिनती की शुरुआत में ही वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए।

इस याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे दी है। देखते हैं, इसमें क्या किया जा सकता है।' कल सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

बता दें कि देश में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। यूपी में कल अंतिम व सातवें चरण के लिये मतदान किया गया। उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान हो चुका है। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था। वहीं, मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और पांच मार्च को मतदान हुआ था। इन सभी राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।










संबंधित समाचार