Delhi: दिल्ली में मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली में कथित तौर पर मादक पदार्थ मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (एमडीएमए) बेचने वाले दो लोगों को पकड़ा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली में कथित तौर पर मादक पदार्थ मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (एमडीएमए) बेचने वाले दो लोगों को पकड़ा है।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उन्होंने गीता कॉलोनी निवासी सागर नंदा (28) और लक्ष्मी नगर निवासी रमन (23) के पास से 22 ग्राम एमडीएमए (एक सिंथेटिक दवा जो मूड और धारणा को बदल देती है) और 320 ग्राम स्मैक जब्त किया।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: पुलिस ने किया ड्रग तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, मादक पदार्थ बेचने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक बाइक और स्कूटर को भी जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मयूर विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय अवैध हथियार गिरोह का भंडाफोड़ किया; आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि एमडीएमए शुरू में नाइट क्लब और रेव पार्टियों में लोकप्रिय थी, लेकिन अब इसका इस्तेमाल आम लोगों द्वारा किया जा रहा है।










संबंधित समाचार