Goa Assembly polls: कांग्रेस ने गोवा चुनाव के लिये जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची, देखिये पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

गोवा विधानसभा चुनाव के कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये पूरी लिस्ट

गोवा चुनाव के लिये कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी (फाइल फोटो)
गोवा चुनाव के लिये कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव के कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। गोवा चुनाव के लिये यह कांग्रेस की दूसरी सूची है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिये एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने गोवा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का बीजेपी के साथ सीधा मुकाबला होने का दावा किया है।

शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने गोवा चुनाव के लिये गठबंधन का ऐलान किया है। इसके लिये दोनों दलों के बीच सीट बंटवारें को लेकर घोषणा होनी है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने कांग्रेस को इस गठबंधन से अलग रखा है।

इससे पहले टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो सप्ताह पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क किया था और गठबंधन को लेकर एक निश्चित प्रस्ताव दिया था।

गोवा चुनाव 14 फरवरी को एक चरण में होंगे और चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे।










संबंधित समाचार