Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी 'बहुत खराब', आज भी 315 दर्ज किया गया AQI

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी प्रदूषण से राहत नहीं है। एयर क्वालिटी इंडेक्स आज भले ही घटकर 315 पर पहुंच गया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अब भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः दिल्‍ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है। सरकार की तमाम पाबंदियों के बावजूद भी दिवाली पर खूब पटाखे जलाए गए। जिसका असर जनता के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

वहीं मंगलवार सुबह भी राजधानी में हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। प्रदूषण कम करने के लिए सीएक्यूएम ने 16 से 21 नवंबर तक राजधानी समेत एनसीआर में कुछ पाबंदियां लगाई थीं। इस दौरान विभिन्न राज्यों को इन नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थे। 

पाबंदियों के दौरान भी नियम टूटे। डीपीसीसी की तरफ से ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी रिपोर्ट सीएक्यूएम को सौंप दी गई है।
 










संबंधित समाचार