चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,118 हुई

डीएन ब्यूरो

चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है और अब तक 74, 576 लोग इससे संक्रमित पाये गये हैं।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है और अब तक 74, 576 लोग इससे संक्रमित पाये गये हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ताइवान ने किया बड़ा ऐलान

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को एक बयान में बताया, “देश के 31 प्रांतों में नये कोरोना वायरस से 74,576 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों में से 11,864 की हालत गंभीर है, 2,118 की मौत हो गई है और 16,155 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।”

यह भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के तीन नये मामले 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर में चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में सामने आया था और इसके बाद से यह विश्व के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। जनवरी के अंत में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था। (वार्ता)










संबंधित समाचार