Uttar Pradesh: बलिया में गंगा नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, घर में कोहराम
बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में ‘गंगा दशहरा’ के अवसर पर मंगलवार को पूर्वाह्न गंगा नदी के मझौवां घाट पर नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: यूपी के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में ‘गंगा दशहरा’ के अवसर पर मंगलवार को पूर्वाह्न गंगा नदी के मझौवां घाट पर नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां घाट पर ‘गंगा दशहरा’ के अवसर पर मंगलवार को पूर्वाह्न नहाते समय सुमित भारती (18) गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सुमित को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनवानी पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बिहार राज्य के छपरा में मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट, मठिया गांव का निवासी था। वह मझौवां अपनी बुआ के घर आया था। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बलिया में गंगा नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम